नई दिल्ली (पायल): अमेरिका और चीन के बीच व्यापार को लेकर फिर से तनाव बढ़ गया है। इसके पीछे का कारण है कि चीन ने कुछ खास रेयर अर्थ मैटिरियल (Rare Earth Minerals or Rare Earth Materials) के निर्यात पर सख्त नियम लागू किए हैं।
रेयर अर्थ मिनरल्स के बिना इलेक्ट्रिक व्हिकल (EV) से लेकर एयरक्राफ्ट तक का प्रोडक्शन बुरी तरह से प्रभावित हो सकता है। अमेरिका के वित्त मंत्री स्कॉट बेसेन्ट ने इसे चीन की “उकसाने वाली” हरकत बताया है। उन्होंने कहा कि यह “चीन vs बाकी दुनिया” की लड़ाई है।
जानकारी अनुसार, चीन ने 9 अक्टूबर को नए नियम बनाए थे कि अब कोई भी कंपनी, चाहे चीनी हो या विदेशी, अगर उसके सामान में 0.1 प्रतिशत से ज्यादा ये खनिज (रेयर अर्थ मैटिरियल) हैं, तो बिना सरकार की इजाजत के निर्यात नहीं कर सकती। सैन्य उपयोग के लिए तो पूरी तरह रोक है, चीन दुनिया के 70 प्रतिशत ऐसे खनिजों का खनन और 90 प्रतिशत प्रोसेसिंग करता है। बेसेन्ट ने कहा कि ये खनिज बेकरी में बेकिंग पाउडर जैसे हैं। ये थोड़ा सा चाहिए, लेकिन बिना इसके काम नहीं चलता।