नई दिल्ली (पायल): अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का यूरोपीय नेताओं ने मजाक उड़ाया ह। यूरोपियन पॉलिटिकल कम्युनिटी की मीटिंग में अल्बानिया के प्रधानमंत्री एडी रामा ने फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों और अजरबैजान के राष्ट्रपति इल्हाम अलीयेव से मजाक करते हुए कहा कि ट्रंप ने हमारे बीच ‘पीस डील’ कराई थ। इस पर अलीयेव जोर से हंस पड़े और मैक्रों ने भी मजाकिया अंदाज में ‘सॉरी’ बोल दिया। असल में, ट्रंप बार-बार आर्मीनिया और अल्बानिया में कन्फ्यूज होते रहे है। दिलचस्प बात ये है कि अल्बानिया अमेरिका से 342 गुना छोटा देश है, और उसके प्रधानमंत्री ने भरी महफिल में दुनिया की सबसे बड़ी ताकत के राष्ट्रपति को हंसी का पात्र बना दिया।
कोपेनहेगन में हुई मीटिंग में रामा ने मजाक में मैक्रों से कहा, ‘आपको हमसे माफी मांगनी चाहिए, क्योंकि ट्रंप ने अल्बानिया और अज़रबैजान के बीच हुई शांति डील पर हमें बधाई नहीं दी।’ यह सुनकर अलीयेव हंस पड़े और मैक्रों ने भी मजाकिया अंदाज में ‘सॉरी’ कह दिय। ट्रंप बार-बार ‘आर्मीनिया’ और ‘अल्बानिया’ को गड़बड़ा देते है, जबकि शांति समझौता आर्मीनिया और अजरबैजान के बीच हुआ थ।