नई दिल्ली (पायल): स्टार प्लस टीवी चैनल पर हमेशा से एक से बढ़कर डेली सोप को टेलीकास्ट किया जाता था। कहीं तो होगा उनमें से एक कल्ट शो रहा, जिसने लंबे समय तक ऑडियंस का भरपूर मनोरंजन किया। इस धारावाहिक में कशिश का किरदार निभाने वालीं अभिनेत्री आमना शरीफ (Aamna Sharif) भारत के हर घर के कोने-कोने तक फेमस हो गई थीं।
कहीं तो होगा में अपनी सादगी से ऑडियंस का दिल जीतने वालीं आमना रियल लाइफ में बेहद बोल्ड और हॉट (Aamna Sharif Hot Look) हैं। इसका अंदाजा आप एक्ट्रेस की लेटेस्ट लुक की फोटोज को देखकर आसानी से लगा सकते हैं, जिनमें वह हॉटनेस का जलवा बिखेरती हुई नजर आ रही हैं।
आमना शरीफ छोटे पर्दे की दिग्गज अभिनेत्रियों में से एक हैं। टीवी सीरियल कहीं तो होगा से उनको काफी लोकप्रियता हासिल हुई है। अभिनेता राजीव खंडेलवाल और रोहित बक्शी संग मिलकर उन्होंने बेहतरीन अदाकारी का जलवा बिखेरा था। कहीं तो होगा में आमना का कशिश का किरदार एक घरेलू हाउसवाइफ का था, जिसमें वह काफी भोली-भाली और सीधा-साधी दिखती थीं।