अम्ब (नेहा): अम्ब में बचत भवन परिसर के सामने एक बिल्डिंग की दूसरी मंजिल पर स्थित दी हैवन कैफे में उस समय अफरा-तफरी मच गई जब कैफे के किचन में आग लग गई। आग की लपटें उठती देख कैफे में मौजूद ग्राहकों एवं कैफे कर्मियों में भगदड़ मच गई और सभी लोग जान बचाकर बाहर की ओर दौड़ पड़े।
सूचना मिलते ही फायर चौकी अम्ब के प्रभारी राकेश कुमार के नेतृत्व में दमकल टीम में शामिल फायरमैन चन्द्र मोहन, गृह रक्षक देवेंद्र जीत व चालक राकेश कुमार मशीन सहित मौके पर पहुंचे। टीम ने लगभग डेढ़ घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।
दमकल टीम ने बहादुरी दिखाते हुए किचन में रखे एल.पी.जी. सिलैंडरों को समय रहते सुरक्षित बाहर निकाल लिया, जिससे एक बड़ा हादसा टल गया, अन्यथा आग फैलने पर बड़ा नुक्सान हो सकता था। कैफे मालिक ध्रुव ने बताया कि आग लगने से कैफे में रखा पीजा ओवन, क्रॉकरी, फ्रायर, ए.सी., साइड वुडन वॉल व अन्य सामान जलकर राख हो गया है।
चौकी प्रभारी राकेश कुमार ने बताया कि इस घटना में लगभग 80,000 रुपए का नुक्सान हुआ है। आग लगने के कारणों का अभी तक पता नहीं चल पाया है। दमकल टीम ने तत्परता से आसपास की लाखों की संपत्ति को आग की चपेट में आने से बचा लिया।