मुंबई (नेहा): मुंबई-पुणे एक्सप्रेसवे पर शनिवार को एक भीषण सड़क हादसे में चार लोगों की मौत हो गई और 15 से ज्यादा लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसा खोपोली क्षेत्र में उस समय हुआ जब एक ट्रेलर के ब्रेक फेल हो गए और वह बेकाबू होकर सामने चल रही करीब 20 गाड़ियों से टकरा गया। हादसा इतना भयावह था कि तीन गाड़ियां पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गईं, जबकि कई अन्य वाहनों को भी भारी नुकसान पहुंचा है। दुर्घटना के बाद एक्सप्रेसवे पर लगभग 5 किलोमीटर लंबा जाम लग गया, जिससे यातायात बुरी तरह प्रभावित हुआ।
मुंबई-पुणे एक्सप्रेसवे देश के सबसे व्यस्त राजमार्गों में से एक है और वीकेंड होने की वजह से इस मार्ग पर वाहनों का भारी दबाव था। ऐसे में जब खोपोली के पास नवनिर्मित सुरंग और फूड मॉल होटल के बीच यह हादसा हुआ, तो वाहनों की लंबी कतारें लग गईं।
प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, लोनावला-खंडाला घाट से मुंबई की ओर उतरते समय ट्रेलर का ब्रेक फेल हो गया, जिससे वह अनियंत्रित होकर एक के बाद एक वाहनों से टकराता चला गया। टक्कर इतनी तेज थी कि कई कारें बुरी तरह चकनाचूर हो गईं। हादसे की सूचना मिलते ही खोपोली पुलिस और स्थानीय राहत एवं बचाव दल मौके पर पहुंच गया। घायलों को तुरंत नजदीकी अस्पतालों में भर्ती कराया गया है। वहीं ट्रैफिक पुलिस ने जाम हटाने और यातायात बहाल करने के लिए वैकल्पिक मार्गों की व्यवस्था शुरू कर दी है।
एक्सप्रेसवे पर प्रतिदिन लगभग दो लाख से अधिक वाहन गुजरते हैं। घटना के वक्त लोनावला और आसपास के इलाकों में बारिश और झरनों का आनंद लेने जा रहे पर्यटकों की संख्या अधिक थी। साथ ही, शाम को मुंबई लौट रहे सैकड़ों वाहन इस जाम में फंस गए, जिससे स्थिति और अधिक गंभीर हो गई। पुलिस अधिकारियों ने यात्रियों से धैर्य बनाए रखने और वैकल्पिक मार्गों का प्रयोग करने की अपील की है। साथ ही ट्रेलर चालक के खिलाफ लापरवाही का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।