दाउदनगर (नेहा): थाना क्षेत्र के तरार पंचायत के हरी नगर वार्ड नंबर 12 स्थित संत रविदास की मूर्ति असामाजिक तत्वों ने शुक्रवार और शनिवार की रात्रि में तोड़ दिया। इससे गांव के एक समाज विशेष में काफी आक्रोश है। तीन दर्जन ग्रामीणों के हस्ताक्षर से 10 नामजद आरोपितों के विरुद्ध प्राथमिकी के लिए आवेदन दिया गया है। आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर ग्रामीणों ने प्रदर्शन भी किया। ग्रामीण हरी नगर से थाना तक नारेबाजी करते पहुंचे। ग्रामीण पिंटू कुमार, उपेंद्र राम, भविक्षण राम, छोटू कुमार, शिव कुमार, संतन कुमार एवं अन्य ने बताया कि रात में असामाजिक तत्वों द्वारा मूर्ति को तोड़ दी गई। ग्रामीणों का कहना है कि 12 फरवरी को गाली-गलौज की घटना घटी थी।
यह भी बताया कि सरस्वती पूजा विसर्जन के समय कुछ लोग महिलाओं के साथ अभद्र व्यवहार कर रहे थे, जिसका विरोध किया गया। पुलिस का हस्तक्षेप हुआ। बाद में समझौता भी हुआ। इसके बाद भी लोगों ने मंदिर और मूर्ति तोड़ देने, बर्बाद करने की धमकी दी थी। ग्रामीणों का कहना है कि घटना को अंजाम देने वाले असामाजिक तत्व दबंग हैं। पहले भी मुकदमा झेल चुके हैं। वहीं, इस मामले में पुलिस एक दर्जन लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। घटना की जानकारी मिलने के बाद एसडीपीओ कुमार ऋषि राज, बीडीओ जफर इमाम, अंचल अधिकारी शैलेंद्र कुमार ने घटनास्थल का निरीक्षण किया है। फिलहाल, इलाके में हालात सामान्य हैं।