नई दिल्ली (नेहा): कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी वाड्रा ने शनिवार को कहा कि उन्हें ‘‘खुशी’’ है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मणिपुर में व्यापक हिंसा के दो साल बाद वहां जाने का फैसला किया। हालांकि ,उन्हें इस बारे में पहले ही सोचना चाहिए था। वाड्रा ने यह भी कहा कि यह ‘‘दुर्भाग्यपूर्ण’’ है कि ‘‘जो कुछ वहां हो रहा था,’’ वह प्रधानमंत्री ने कथित रूप से ‘‘इतने लंबे समय तक होने दिया और इतनी बड़ी संख्या में लोगों की जान गई।’’
उन्होंने पत्रकारों से बात करते हुए कहा, ‘‘मुझे खुशी है कि उन्होंने दो साल बाद यह फैसला किया कि वहां जाना उनके लिए जरूरी है। उन्हें बहुत पहले ही वहां का दौरा करना चाहिए था। यह बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण है कि उन्होंने वहां जो कुछ हो रहा था, उसे इतने लंबे समय तक होने दिया, लोग मारे गए, लोगों को कठिनाइयों से गुजरना पड़ा, उसके बाद उन्होंने वहां जाने का निर्णय लिया।’’