फ़िरोज़पुर (पायल): कुलगढ़ी थाना अंतर्गत आने वाले गाँव नवां पुरबा निवासी एक युवक से कनाडा में PR दिलाने के नाम पर 29 लाख रुपये की ठगी करने के आरोप में दो महिलाओं समेत तीन लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।
सहायक थाना प्रभारी मलकीत सिंह ने बताया कि स्वर्ण सिंह की पत्नी सुखजीत कौर ने गाँव नवां पुरबा निवासी निर्मल सिंह के बेटे निशान सिंह को कनाडा भेजकर PR दिलाने का वादा किया था। निशान सिंह का कहना है कि उसने नवां पुरबा निवासी स्वर्ण सिंह, सुखजीत कौर और तानिया संधू को खातों के माध्यम से करीब 29 लाख रुपये दिए हैं।
निशान सिंह ने बताया कि स्वर्ण सिंह, सुखजीत कौर और तानिया संधू ने कनाडा में पीआर दिलाने के नाम पर उसके साथ धोखाधड़ी की। मामले की जाँच कर रहे सहायक थाना प्रभारी मलकीत सिंह ने बताया कि पुलिस ने निशान सिंह की शिकायत पर उपरोक्त लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।