नई दिल्ली (नेहा)- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज दक्षिण भारतीय राज्यों केरल और तमिलनाडु में अपनी चुनावी रैलियों का आयोजन करेंगे। इस दौरान, वे NDA के उम्मीदवारों के लिए जोरदार प्रचार करेंगे। वहीं कांग्रेस नेता राहुल गांधी केरल के वायनाड और कोझिकोड में एक सप्ताह के व्यस्त कार्यक्रम के साथ अपनी राजनीतिक यात्रा का आगाज करेंगे।
सुबह के समय प्रधानमंत्री केरल के त्रिशूर जिले में उतरेंगे। यहाँ वे अलाथुर और त्रिशूर निर्वाचन क्षेत्रों में NDA के उम्मीदवार टी एन सरासु और सुरेश गोपी के लिए दो रैलियां करेंगे। दोपहर बाद मोदी तिरुवनंतपुरम जिले के कट्टक्कडा पहुंचेंगे। यहाँ उनका कार्यक्रम अट्टिंगल और तिरुवनंतपुरम निर्वाचन क्षेत्रों में होगा, जहाँ वे NDA के दो केंद्रीय मंत्रियों, वी मुरलीधरन और राजीव चंद्रशेखर के लिए प्रचार करेंगे। शाम को प्रधानमंत्री तमिलनाडु के तिरुनेलवेली में एक विशाल जनसभा को संबोधित करेंगे।
उधर, राहुल गांधी की रैली का आगाज वायनाड में सोमवार की सुबह एक जनसभा से होगा। वहीं, शाम को वे उत्तर कोझिकोड में यूनाइटेड डेमोक्रेटिक फ्रंट (UDF) की एक बड़ी रैली को संबोधित करेंगे। 16 अप्रैल को राहुल वायनाड में विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल होंगे। इसके बाद, 18 अप्रैल को वे कन्नूर, पलक्कड़ और कोट्टायम में अन्य बैठकों में भाग लेंगे। जबकि 22 अप्रैल को राहुल गांधी त्रिशूर, तिरुवनंतपुरम और अलाप्पुझा जिलों में रैलियों को संबोधित करेंगे।