नई दिल्ली (नेहा): दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने चार करोड़ की स्मैक के साथ एक अंतरराज्यीय ड्रग्स सिंडिकेट के दो कुख्यात सदस्य को गिरफ्तार किया है। क्राइम ब्रांच ने पहले एक तस्कर को आनंद विहार बस अड्डा से गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 1.76 किलोग्राम स्मैक ड्रग्स बरामद की। उससे पूछताछ के आधार पर क्राइम ब्रांच ने बरेली में स्थानीय पुलिस के साथ मिलकर सिंडिकेट के एक अन्य सदस्य के घर पर भी छापेमारी की। घर की तलाशी लेने पर 10.30 लाख नकद, 435 ग्राम सोना व 550 ग्राम चांदी के आभूषण बरामद किए गए।
डीसीपी क्राइम ब्रांच आदित्य गौतम के मुताबिक गिरफ्तार किए गए तस्करों के नाम अमन खान व उवैसखान है। दोनों यूपी के बरेली के रहने वाले हैं। एसीपी रमेश लांबा व इंस्पेक्टर सतेंद्र खारी के नेतृत्व में पुलिस टीम ने पहले 15 सितंबर को बरेली के रहने वाले अमन खान को आनंद विहार बस अड्डा से गिरफ्तार किया। उसके कब्जे से 214.5 ग्राम स्मैक बरामद की गई।
अपराध शाखा में इसके खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया। पूछताछ में अमन ने बताया कि उसे उवैस खान नाम के तस्कर ने दिल्ली में एक तस्कर को उक्त ड्रग्स की खेप पहुंचाने की जिम्मेदारी सौंपी थी। उक्त सूचना पर कार्रवाई करते हुए क्राइम ब्रांच ने 18 सितंबर को बरेली में एक संयुक्त छापेमारी कर उवैस खान को उसके गुगई गांव स्थित आवास से गिरफ्तार कर लिया।
उवैस खान के घर की तलाशी लेने पर 10.30 लाख नकद, 435 ग्राम सोना व 550 ग्राम चांदी के आभूषण बरामद किए। उवैस खान पहले 2022 में उत्तराखंड के हरिद्वार स्थित श्यामपुर थाने में एक एनडीपीएस मामले में शामिल था। सिंडिकेट के अन्य सदस्यों को पकड़ने के लिए पुलिस टीम छापेमारी कर रही है।