नई दिल्ली (नेहा): अकसर आपने लोगों को कहते सुना होगा कि अब तो उम्र हो गई है। घर की ही बात ले लीजिए मां-पापा भी कई बार यह कहते हुए सुने जा सकते हैं। लेकिन कई बार ऐसी कहानियां हमारे सामने आती है जो हमें बताती है कि एज सिर्फ नंबर है। इस खबर में ऐसी ही कहानी आज हम आपको बता रह हैं। जिंदगी में उम्र अकसर एक बाधा बनकर सामने आती है, लेकिन जापान के 102 वर्षीय कोकिची अकुजावा ने साबित कर दिया कि जज्बे के आगे उम्र की कोई औकात नहीं।
उन्होंने जापान की सबसे ऊंची चोटी माउंट फूजी फतह करके गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। 5 अगस्त को 12,388 फीट ऊंचाई पर पहुंचने वाले अकुजावा ने न सिर्फ अपनी हिम्मत का लोहा मनवाया बल्कि अपना ही पुराना रिकॉर्ड तोड़ दिया। साल 2019 में 96 साल की उम्र में उन्होंने माउंट फूजी पर चढ़ाई की थी। लेकिन इस बार 102 साल की उम्र में उन्होंने यह उपलब्धि हासिल करके दुनिया को हैरान कर दिया।