गौतेंग (नेहा): दक्षिण अफ्रीका के गौतेंग प्रांत में सोमवार सुबह एक दिल दहला देने वाला सड़क हादसा हुआ। स्कूल जा रहे बच्चों से भरी एक मिनीबस और ट्रक की आमने-सामने की टक्कर में कम से कम 13 बच्चों की मौत हो गई। इस घटना से पूरे इलाके में मातम पसरा है और कई परिवार गहरे सदमे में हैं।
ये हादसा देश के गौतेंग प्रांत में जोहानसबर्ग के दक्षिण-पश्चिमी इलाके में सुबह करीब सात बजे हुआ। शुरुआती जानकारी के मुताबिक, निजी मिनीबस बच्चों को अलग-अलग प्राथमिक और माध्यमिक स्कूलों में छोड़ने जा रही थी। इसी दौरान तेज रफ्तार ट्रक से उसकी सीधी टक्कर हो गई।


