खैबर (नेहा): पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा राज्य में शुक्रवार को भारी बारिश के बाद अचानक हुए लैंडस्लाइड और बाढ़ से 24 घंटे में 189 लोगों की मौत हो गई, जिनमें 163 पुरुष, 14 महिलाएं और 12 बच्चे शामिल हैं।
60 से ज्यादा लोग घायल हैं, जबकि कई लापता हैं। खैबर में रेस्क्यू वर्क के दौरान एक हेलिकॉप्टर हादसे का शिकार हो गया, जिससे उसमें सवार दो पायलट समेत पांच लोगों की मौत हो गई।
खैबर के बुनर जिले में सबसे ज्यादा नुकसान हुआ है, जहां 91 लोगों की मौत हुई। इसके अलावा, स्वात में 26 घर, तीन स्कूल और आठ अन्य इमारतें तबाह हो गईं।