नई दिल्ली (नेहा): सोशल मीडिया पर इन दिनों इटली की एक युवा इन्फ्लुएंसर और उनके 38 साल बड़े पति की तस्वीरें आग की तरह फैली हुई हैं। 22 साल की मिनिया पाग्नी ने जब अपने 60 वर्षीय शौहर मास्सिमो के साथ शादी की तस्वीरें इंस्टाग्राम पर साझा कीं तो इंटरनेट दो धड़ों में बंट गया। जहां कुछ लोग इसे सच्चा प्यार कह रहे हैं वहीं बड़ी संख्या में यूजर्स ने मिनिया को ‘गोल्ड डिगर’ (दौलत की लालची) का टैग दे दिया है।
मिनिया ने अपनी प्रेम कहानी का खुलासा करते हुए बताया कि उनके और मास्सिमो के बीच का रिश्ता रातों-रात शुरू नहीं हुआ। मिनिया जब हाई स्कूल में थीं तब मास्सिमो उनके टीचर हुआ करते थे। उस समय मिनिया को अपने टीचर पर केवल एक क्रश था। स्कूल की पढ़ाई खत्म होने के करीब दो साल बाद दोनों की फिर से मुलाकात हुई। इस बार दोस्ती गहरी हुई और देखते ही देखते यह रिश्ता प्यार में तब्दील हो गया। आखिरकार उम्र के लंबे फासले को दरकिनार कर दोनों ने शादी के बंधन में बंधने का फैसला किया।


