नई दिल्ली (नेहा): भारत पर 1 अगस्त से लगने वाला 25 प्रतिशत टैरिफ अब 7 अगस्त से लागू होगा। यानी इतने दिनों तक फिलहाल राहत है। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने एक नया कार्यकारी आदेश जारी किया है, जिसके तहत अमेरिका 69 देशों और 27 सदस्यीय यूरोपीय संघ (ईयू) पर आयात टैरिफ लगाएगा। यह आदेश गुरुवार देर रात पर हस्ताक्षरित हुआ और 7 अगस्त 2025 से प्रभावी होगा। जिन देशों का नाम इस सूची में नहीं है, उन पर 10 प्रतिशत की डिफॉल्ट टैरिफ दर लागू होगी। खबर के मुताबिक, ट्रंप की यह पहल “पारस्परिक” व्यापार संबंधों को मजबूत करने की उनकी रणनीति का हिस्सा है। कई देशों के टैरिफ दरों में काफी वृद्धि की गई है, जबकि कुछ देशों ने अंतिम समय पर हुए समझौतों के कारण भारी शुल्क से बचाव किया है।
व्हाइट हाउस ने शुक्रवार तक डेडलाइन तय की थी, जिससे कई देशों को अंतिम समय में समझौते करने या कड़े टैरिफ का सामना करने का दबाव महसूस हुआ। वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारियों के मुताबिक, 7 अगस्त तक टैरिफ लागू न करने का फैसला नए टैरिफ शेड्यूल को बेहतर ढंग से समायोजित करने के लिए लिया गया है। सबसे अधिक टैरिफ दरें पाने वाले देशों में सीरिया (41%), स्विट्जरलैंड (39%), लाओस और म्यांमार (40%), इराक और सर्बिया (35%), और लीबिया तथा अल्जीरिया (30%) शामिल हैं। वहीं, ताइवान, भारत और वियतनाम जैसे देशों पर 20 से 25 प्रतिशत के बीच टैरिफ दरें लागू होंगी।
यह नया आदेश वैश्विक व्यापार पर गहरा प्रभाव डाल सकता है, क्योंकि अमेरिका अपने व्यापारिक भागीदारों के साथ अधिक समान और लाभकारी समझौतों की मांग कर रहा है। इससे पहले भी अमेरिका ने विभिन्न देशों के साथ व्यापार विवादों के चलते टैरिफ बढ़ाए थे, और यह कदम उन नीतियों को और मजबूत करने की दिशा में माना जा रहा है।