नई दिल्ली (नेहा): 22 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले और उसमें मारे गए निर्दोष लोगों की मौत का बदला लेते हुए भारत ने पाकिस्तान और पीओके के 9 स्थानों पर एयर स्ट्राइक कर आतंकी ठिकानों को ध्वस्त किया।
भारत के ऑपरेशन सिंदूर के तहत किए गए हमले में आतंकवादियों के ठिकानों समेत कई आतंकियों का भी सफाया किया गया है। अब पाकिस्तान ने बयान जारी कर बताया है कि इस एयर स्ट्राइक में 26 आतंकियों की मौत हुई है और 46 आतंकी घायल हुए हैं।