तेल अवीव (नेहा): संयुक्त राष्ट्र (यूएन) ने अपनी ताजा रिपोर्ट में चिंता जताई है कि गाजा पट्टी में इजरायल की आक्रामक कार्रवाई के चलते रोजाना औसतन 28 बच्चे मारे जा रहे हैं। वे बम हमलों या मानवीय सहायता न मिलने से भूख और कुपोषण का शिकार हो रहे हैं। संयुक्त राष्ट्र बाल कोष (यूनिसेफ) ने कहा कि बम हमलों, कुपोषण, भुखमरी, जरूरी सेवाओं और मानवीय सहायता के अभाव में बच्चों की रोज होने वाली मौतें परेशान करने वाली हैं।
सात अक्टूबर 2023 के बाद गाजा में हमास के खिलाफ इजरायल की तरफ से चलाए जा रहे सैन्य अभियान में अब तक 18 हजार से ज्यादा बच्चों की जान जा चुकी है। हर घंटे एक बच्चे की मौत काफी चिंताजनक है। गाजा में अब तक कुल 60,933 फलस्तीनी मारे गए हैं और डेढ़ लाख से ज्यादा घायल हुए हैं। बुधवार को गाजा में इजरायली हमले में 83 लोगों की मौत हुई, जिसमें 58 लोग मानवीय सहायता लेने के लिए एकत्र हुए थे।
संयुक्त राष्ट्र के सहायक महासचिव मिरोस्लोव जेंका ने कहा है कि गाजा पर इजरायली कब्जे की तैयारियों की खबरें गंभीर रूप से ¨चताजनक हैं। एक दिन पहले इजरायली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने गाजा पर कब्जे को लेकर उच्चा सुरक्षा अधिकारियों के साथ बैठक की थी।
इजरायल ने हमास के कब्जे से अपने नागरिकों को मुक्त कराने के लिए मंगलवार को संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद की आपात बैठक बुलाई। ये बंधक पिछले करीब दो साल से हमास के कब्जे में हैं। हाल ही में एक वीडियो सामने आया था, जिसमें एक इजरायली बंधक अपनी कब्र खोदते दिखा था।