मुंबई (नेहा): ‘सपना बाबुल का… बिदाई’ जैसे पॉपुलर सीरियल्स में नजर आ चुकी सारा खान इस वक्त अपनी जिंदगी के खूबसूरत पड़ाव को एंजॉय कर रही हैं। हाल ही में सारा ‘टीवी के लक्ष्मण’ यानी सुनील लहरी के घर की बहू बनी हैं। यानी एक्ट्रेस ने सुनील के बेटे व एक्टर कृष पाठक संग दूसरी शादी रचाई है। कपल ने हिंदू और मुस्लिम दो रीति-रिवाजो से शादी रचाई है, जिसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही हैं।
सारा खान और कृष पाठक ने 5 दिसंबर को एक दूजे के साथ जीने-मरने की कसमें खाईं। अपनी वेडिंग फोटोज शेयर कर एक्ट्रेस ने कैप्शन में लिखा- ”कुबूल है से सात फेरे तक…हमारे प्यार ने अपनी स्क्रिप्ट खुद लिखी, और हमारी दोनों दुनियाओं ने हाँ कहा ❤️ #KriSa.” इन तस्वीरों में देखा जा सकता है कि सारा खान ने निकाह के दौरान ऑफ व्हाइट लहंगा और मैचिंग ज्वेलरी पहनी, जिसमें वह बेहद खूबसूरत ब्राइड लगीं। वहीं, उनके पति कृष पाठक भी एक्ट्रेस संग ट्विनिंग करते परफेक्ट ग्रूम लगे।


