नई दिल्ली (राघव): इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल यानी आईसीसी की ओर से जारी लेटेस्ट प्लेयर रैंकिंग में बड़ा उलटफेर देखने को मिला है। टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने बिना मैदान पर उतरे ही पाकिस्तान के सूरमा बल्लेबाज बाबर आजम को पछाड़ दिया है। रोहित शर्मा ने आखिरी वनडे 9 मार्च 2025 को न्यूजीलैंड के खिलाफ खेला था, जबकि बाबर आजम आज रात खत्म हुई वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे सीरीज के सभी 3 मैचों में शामिल थे। रोहित शर्मा की लेटेस्ट रैंकिंग नंबर-2 है, जबकि बाबर आजम तीसरे नंबर पर खिसक गए हैं। टीम इंडिया के होनहार युवा बल्लेबाज शुभमन गिल टॉप पर बने हुए हैं।
दरअसल, वेस्टइंडीज के खिलाफ बाबर आजम बुरी तरह फेल रहे। उन्होंने 3 पारियों में कुल 56 रन ही बनाए। इसकी वजह से उन्हें बड़ा नुकसान हुआ है, जबकि मैदान से दूर रोहित शर्मा उनसे कुछ ही अंक पीछे थे। ऐसे में जब बाबर को घाटा हुआ तो रोहित शर्मा रैंकिंग में ऊपर आ गए। रोहित शर्मा के पास 756 रेटिंग पॉइंट्स हैं, जबकि बाबर आजम के पास 751 हैं। दूसरी ओर, नंबर वन शुभमन गिल 784 अंकों के साथ रैंकिंग में नंबर वन बने हुए हैं।
लिस्ट में चौथे नंबर पर विराट कोहली हैं, जो रोहित शर्मा की तरह ही लंबे समय से मैदान से दूर हैं। उनके 736 अंक हैं। 5वें नंबर पर न्यूजीलैंड के डेरिल मिचेल हैं तो श्रीलंका के चरिथ असलंका छठे और 7वें नंबर पर हैरी टेक्टर हैं। श्रेयस अय्यर 8वें नंबर पर हैं और 9वें नंबर पर अफगानिस्तान के इब्राहिम जादरान हैं। 10वें नंबर पर कुसल मेंडिस हैं। इस तरह से टॉप-10 में 4 भारतीय, 2 श्रीलंकाई खिलाड़ी हैं, जबकि पाकिस्तान से सिर्फ एक खिलाड़ी है।