नई दिल्ली (नेहा): सूडान के शरणार्थियों को ले जा रही एक नाव रविवार को लीबिया के तट पर आग लगने के कारण डूब गई, जिससे कम से कम 50 लोग मारे गए। अंतरराष्ट्रीय प्रवासन संगठन (आईओएम) ने यह जानकारी दी।
आईओएम ने बृहस्पतिवार को बताया कि नाव पूर्वी लीबिया में तोब्रुक तट से लगभग 60 किलोमीटर दूर डूब गई। नाव यूनान जा रही थी। आईओएम ने इस सप्ताह की शुरुआत में ‘एक्स’ पर बताया था कि इस नाव में 75 सूडानी शरणार्थी सवार थे, जिनमें से केवल 24 को बचाया जा सका।