नई दिल्ली (नेहा): यमन के तट के पास रविवार को एक प्रवासियों से भरी हुई एक नाव डूब गई। इस हादसे में 68 लोगों की मौत हो गई, जबकि बहुत से लोग अभी भी लापता हैं। यह हादसा खराब मौसम के कारण हुआ और संयुक्त राष्ट्र ने इस घटना की पुष्टि की है। बताया जा रहा है कि नाव में करीब 150 प्रवासी सवार थे। रिपोर्ट्स के मुताबिक यह नाव यमन के अबयान प्रांत की ओर जा रही थी, जो प्रवासी तस्करी के लिए इस्तेमाल किया जाने वाला इलाका है।
एक पुलिस अधिकारी ने AFP को बताया कि अबयान की सुरक्षा निदेशालय की ओर से जारी बयान में कहा गया कि स्थानीय सुरक्षाबलों ने बड़ी संख्या में शवों को ढूंढ़ने का अभियान शुरू कर दिया है। घटना में मरने वाले ज्यादातर प्रवासी इथियोपिया के ओरोमो समुदाय से ताल्लुक रखते हैं, जो समुद्र के रास्ते अवैध रूप से यमन में प्रवेश करने की कोशिश कर रहे थे। इसी बीच ये हादसा हुआ, जिसमें बेहतर जिंदगी की तलाश में जा रहे लोगों के नसीब में मौत आई।