पटना (नेहा): बिहार के लोगों के लिए बड़ी खुशखबरी आई है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की सरकार ने मंगलवार को हुई कैबिनेट बैठक में 7 नए सरकारी मेडिकल कॉलेज और अस्पताल खोलने की मंजूरी दे दी है। अब किशनगंज, कटिहार, रोहतास, शिवहर, लखीसराय, अरवल और शेखपुरा जिले में भी मेडिकल कॉलेज और अस्पताल बनेंगे।
बिहार में लंबे समय से डॉक्टरों की कमी और इलाज की बेहतर सुविधा न मिलने की समस्या रही है। नए मेडिकल कॉलेज खुलने से हर साल हजारों छात्र डॉक्टर बन सकेंगे और राज्य में डॉक्टरों की कमी काफी हद तक दूर होगी। साथ ही मरीजों को अब बड़े शहरों या पटना की ओर भागना नहीं पड़ेगा, बल्कि उन्हें अपने ही जिले या नजदीकी मेडिकल कॉलेज में इलाज मिल जाएगा। इसके अलावा, इन मेडिकल कॉलेजों के साथ बनने वाले अस्पतालों में आधुनिक सुविधाएं और विशेषज्ञ डॉक्टर भी होंगे। इससे ग्रामीण इलाकों और छोटे शहरों के लोग गंभीर बीमारियों का इलाज आसानी से करा पाएंगे।