नई दिल्ली (नेहा): लंदन से एक अजीब लेकिन दिलचस्प खबर आई है। यहां दुनिया का सबसे कीमती टॉयलेट नीलामी के लिए तैयार है। यह कोई आम टॉयलेट नहीं, बल्कि पूरा का पूरा खालिस सोने से बना टॉयलेट है। इसे मशहूर इटैलियन कलाकार मॉरिजियो कैटेलन ने बनाया था और इसका नाम रखा गया है– अमेरिका। इस गोल्ड टॉयलेट की नीलामी 18 नवंबर को न्यूयॉर्क में सॉथबी नीलामी घर में होगी। इसकी शुरुआती कीमत रखी गई है 10 मिलियन डॉलर, यानी करीब 83 करोड़ रुपये।
यह टॉयलेट सिर्फ सोने से बना हुआ नहीं है, बल्कि एक मैसेज भी देता है। कैटेलन का कहना है कि यह अमीर लोगों की दिखावे वाली जिंदगी पर व्यंग्य है। उन्होंने एक बार कहा था, “चाहे आप 200 डॉलर का लंच खाएं या 2 डॉलर का हॉट डॉग, आखिर में सबका काम एक ही जगह होता है, टॉयलेट में।” यानि यह कलाकृति एक तरह से समाज में अमीरी और बराबरी के फर्क पर तंज कसती है। इस टॉयलेट को बनाने में 101 किलो से ज्यादा सोना इस्तेमाल हुआ है। इसकी कीमत ही करीब 10 मिलियन डॉलर बैठती है। सॉथबी का कहना है कि यह कला का ऐसा नमूना है, जो दिखाता है कि किसी चीज की असली कीमत उसका मटीरियल है या उसका आइडिया।
यह कोई पहली बार नहीं है जब ‘अमेरिका’ नाम का यह टॉयलेट सुर्खियों में आया हो। इसे पहली बार 2016 में न्यूयॉर्क के गगनहाइम म्यूजियम में लगाया गया था। उस समय यह आम लोगों के लिए भी खुला था और 1 लाख से ज्यादा लोगों ने इसे देखने और इस्तेमाल करने का मौका लिया था। म्यूजियम ने इसे इतना चर्चित बना दिया कि बाद में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को भी ऑफर दिया गया था कि वे इसे व्हाइट हाउस में रख सकते हैं। हालांकि ट्रंप ने यह ऑफर ठुकरा दिया था।


