नई दिल्ली (नेहा): जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद पूरे भारत देश के अंदर आक्रोश हैं। कश्मीर घूमने गए 26 टूरिस्टों को आतंकियों ने निशाना बनाया और उनकी हत्या कर दी। इस हमले के बाद भारत से सिर्फ पाकिस्तानी नागरिकों को ही उनके देश वापिस नहीं भेजा गया, बल्कि ‘अबीर गुलाल’ के साथ फवाद खान के बॉलीवुड कमबैक पर भी फुल स्टॉप लग गया। इस हमले के बाद अब इंडिया में पाकिस्तान को लेकर कई कड़े कदम उठाए गए। पाकिस्तानी कलाकारों की फिल्म रिलीज पर इंडिया में बैन लगाने के साथ-साथ उनके इंस्टाग्राम अकाउंट भी भारत में बैन कर दिए गए हैं।
अब तक पड़ोसी देश के किन-किन कलाकारों के अकाउंट इंडिया में बैन हुए है और किन की प्रोफाइल अभी भी इंडिया में विजिबल है, चलिए जानते हैं पूरी डिटेल्स: पहलगाम में हुए हमले के बाद इंडिया से लीगल रिस्ट्रिकशन रिक्वेस्ट के कारण फिलहाल कुछ पाकिस्तानी कलाकारों के अकाउंट भारत में ब्लॉक किए गए। जिनके अभी तक इंडिया में अकाउंट ब्लॉक हुए हैं, उसमें पहला नाम शाह रुख खान की रईस को-स्टार माहिरा खान का है, जिनका अब इंडियन फैंस अकाउंट नहीं देख सकेंगे। अगर आप उनके नाम को इंस्टाग्राम पर सर्च करेंगे, तो उस पर लिखा हुआ आएगा ‘अकाउंट इंडिया में एवलेबल नहीं है’।