शिवपुरी (राघव): मध्य प्रदेश के शिवपुरी जिले में दो बाइकों की जोरदार टक्कर हो गई। इस घटना में एक युवक की दर्दनाक मौत हो गई है, यह मामला रन्नौद पिछोर रोड़ पर स्थित एचपी पेट्रोल पंप के पास का है। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंच गई थी और मामला दर्ज कर शनिवार को मृतक के शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया है।
आपको बता दें कि बलवीर अपने गांव जा रहा था तभी उसकी बाइक में अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। मौके पर मौजूद लोगों ने इस घटना की सूचना पुलिस को दी थी और घायल को अस्पताल पहुंचाया गया। यहां पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया, घटनास्थल पर किसी अन्य बाइक के टुकड़े मिले हैं पुलिस मामले की जांच कर रही है।