नई दिल्ली (राघव): श्रीलंका ने रविवार (4 मई) को महिला त्रिकोणीय सीरीज में भारत को तीन विकेट से हराकर अपनी दूसरी जीत दर्ज की।इसके साथ ही भारत और श्रीलंका के 3-3 मैचों में 4-4 अंक हो गए हैं। सीरीज की तीसरी टीम साउथ अफ्रीका करो या मरो की स्थिति में है। उसे फाइनल में पहुंचने के लिए दोनों मैच जीतना होगा। त्रिकोणीय सीरीज के चौथे मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ने 9 विकेट पर 275 रन का लड़ने योग्य स्कोर बनाया। भारतीय टीम इस स्कोर तक विकेटकीपर बल्लेबाज ऋचा घोष की 48 गेंदों पर 58 रन की पारी की बदौलत पहुंच पाई। ऋचा की पारी में पांच चौके और तीन छक्के शामिल थे।
हरमनप्रीत कौर (30), प्रतीक रावल (35) और जेमिमा रोड्रिग्स (37) ने भी उपयोगी योगदान दिया। सुगंधिका कुमारी और कप्तान चमारी अट्टापट्टू ने तीन-तीन विकेट लिए। 276 रन के लक्ष्य को श्रीलंका ने 49.1 ओवर में हासिल कर लिया। भारत के लिए ऑफ स्पिनर स्नेह राणा ने 45 रन देकर तीन विकेट चटकाए। प्रतीका, दीप्ति शर्मा, अरुंधति रेड्डी ने भी विकेट चटकाए। श्रीलंका के लिए निलक्षिका सिल्वा ने सर्वाधिक 56 रन बनाए। हर्षिता समरविक्रमा ने 53 रन बनाए। कविशा दिलहारी में 35 और विश्मि गुणारत्ने ने 33 रन का योगदान दिया। सीरीज का 5वां मैच 7 माई को भारत और साउथ अफ्रीका के बीच खेला जाएगा। 9 मई को आखिरी लीग मैच श्रीलंका और साउथ अफ्रीका के बीच होगा। 11 मई को फाइनल खेला जाएगा।