नई दिल्ली (नेहा): दिल्ली में तैमूर नगर में आज (सोमवार) को जमकर बुलडोजर गरजा। इस दौरान नाले के किनारे बुलडोजर से अतिक्रमण हटाया गया। वहीं, बुलडोजर की कार्रवाई से पूरे इलाके में हड़कंप मच गया है। अधिकारियों का कहना है कि कहीं भी अतिक्रमण नहीं होने दिया जाएगा।
बता दें कि हाईकोर्ट ने हाल ही में तैमूर नगर समेत दिल्ली के सभी नालों से अतिक्रमण हटाने का निर्देश दिया था। नालों के प्रवाह में बाधा बन रहे सभी तरह के निर्माण हटाने को कहा था।