नई दिल्ली (राघव): पहलगाम अटैक के बाद भारत के दुश्मनों और दोस्तों की पहचान हो रही है। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप, रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन भारत के साथ हैं। वहीं, तुर्की, अजरबैजान पाकिस्तान के साथ जाकर खड़े हो गए थे, अब मलेशिया भी उनके सुर में सुर मिला रहा है। चीन पहले से ही पाकिस्तान को बचाता रहा है। पाकिस्तान में चीनी राजदूत जियांग जैदोंग ने ऐवान-ए-सदर में राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी से मुलाकात कर पूर्ण समर्थन का ऐलान किया। ऐसे में सवाल है कि पाकिस्तान के साथ आखिर कौन-कौन मुल्क खड़े हैं? दुनिया के 195 देशों में कितने मुल्कों का समर्थन उसे हासिल है? 57 में से कितने मुस्लिम मुल्क उसके साथ हैं?
जम्मू कश्मीर में आतंकी हमले के बाद भारत को दुनिया से भारी सपोर्ट मिला, जबकि पाकिस्तान अलग-थलग पड़ता दिख रहा है। डोनाल्ड ट्रंप और पुतिन समेत 40 से ज्यादा नेताओं ने पहलगाम हमले की निंदा की और भारत के साथ एकजुट खड़े नजर आए। ट्रंप ने लिखा, अमेरिका आतंक के खिलाफ भारत के साथ मजबूती से खड़ा है। प्रधानमंत्री मोदी और भारत के लोगों को हमारा फुल सपोर्ट है। अमेरिका उपराष्ट्रपति जेडी वैंस कह चुके हैं कि पाकिस्तान को आतंकियों पर कार्रवाई करनी होगी. इजरायल, ब्रिटेन, इटली और ईरान जैसे तमाम देशों ने कार्रवाई की बात कही। इतना ही नहीं, पाकिस्तान ने यूएन सिक्योरिटी काउंसिल में बात उठाई तो वहां भी 15 में से 13 देश भारत के साथ आकर खड़े हो गए. इससे पाकिस्तान अपनी चाल में नाकाम हो गया।