अमृतस (राघव)- ऑपरेशन सिंदूर के 24 घंटे के बाद बुधवार-गुरुवार की मध्य रात को पंजाब में धमाकों की आवाज सुनाई दी। ये आवाज अमृतसर में सुनाई दी। अमृतसर में रात 1:02 बजे से लेकर 1:09 बजे के बीच 6 धमाकों की आवाजें लोगों ने सुनी। हालांकि, रात को ये साफ नहीं है कि धमाके किस वजह से हुए।
लेकिन दिन निकलते ही अमृतसर के फतेहगढ़ चूड़ियां के गांव जेठूवाल, जैंतीपुर में छप्पड़ में बमनुमा वस्तु मिली है। दावा किया जा रहा है कि ये मिसाइल के खोल है। पुलिस ने मौके पर पहुंच कर बमनुमा वस्तु ज़ब्त की है। सेना अधिकारी भी जांच कर रहे हैं। इस घटना से बार्डर से सटे इन गांवो में दहशत है। लड़ाई के डर से लोगों ने कई कई दिनों का राशन एकत्र कर लिया है।
वहीं स्थानीय लोगों ने बताया कि यह आवाज बहुत तेज थीं, जिससे लोग डर गए। रात ही अमृतसर में 10.30 से 11 बजे तक ब्लैकआउट किया गया, लेकिन इससे 3 घंटे बाद रात 1.56 बजे दोबारा से पूरे शहर में ब्लैकआउट कर दिया गया। ये ब्लैकआउट करीब ढाई घंटे तक रहा। अलसुबह 4.30 बजे लाइट वापस आई।