नई दिल्ली (राघव): क्रिकेट जगत से एक बेहद दुखद खबर सामने आई है। महान क्रिकेटर बॉब काउपर का 84 साल की उम्र में मेलबर्न में निधन हो गया। जिसकी पुष्टि क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (CA) ने की है। काउपर लंबे समय से कैंसर से जूझ रहे थे। उनके परिवार में उनकी पत्नी डेल और उनकी दो बेटियां ओलिविया और सेरा हैं। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के चेयरमैन माइक बेयर्ड ने बॉब काउपर के निधन पर गहरा शोक व्यक्त करते हुए कहा, “बॉब काउपर के निधन की खबर सुनकर हमें गहरा दुख हुआ है। वह ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट में एक अत्यंत सम्मानित व्यक्ति थे। बॉब एक शानदार बल्लेबाज थे, जिन्हें मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड (MCG) में उनके यादगार तिहरे शतक के साथ-साथ 1960 के दशक में ऑस्ट्रेलिया और विक्टोरिया (राज्य) की टीमों में उनके बेहतरीन प्रदर्शन के लिए हमेशा याद किया जाएगा।”
बॉब काउपर बाएं हाथ के कलात्मक बल्लेबाज थे। वह अपनी बेहतरीन स्ट्रोकप्ले और संयमित धैर्यपूर्ण बल्लेबाजी के लिए दुनियाभर में जाने जाते थे। उन्होंने अपने करियर की सबसे यादगार और ऐतिहासिक पारी फरवरी 1966 में मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर इंग्लैंड के खिलाफ खेली थी। तब उन्होंने लगभग 12 घंटे तक बल्लेबाजी करते हुए 589 गेंदों में शानदार 307 रन बनाए थे। यह ऑस्ट्रेलियाई धरती पर किसी भी बल्लेबाज द्वारा टेस्ट क्रिकेट में बनाया गया पहला तिहरा शतक था।
बता दें कि बॉब काउपर ने क्रिकेट प्रेमियों को आश्चर्यचकित करते हुए 1968 में महज 28 साल की उम्र में ही अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले लिया था। काउपर ने 1964 से 1968 के बीच ऑस्ट्रेलिया के लिए 27 टेस्ट मैच खेले थे। जिनमें उन्होंने 46.84 के प्रभावशाली औसत से 2061 रन बनाए। इस दौरान उनके बल्ले से 5 शानदार शतक और 10 अर्धशतक निकले जो उनकी प्रतिभा का जीवंत प्रमाण हैं।