पेशावर (नेहा): भारत के हमले के बाद से पाकिस्तान बौखलाया हुआ है। दो दिन पहले भारत और पाकिस्तान में सीजफायर पर सहमति बनी है। इस बीच पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा से आत्मघाती धमाके की खबर सामने आ रही है। बताया जा रहा है आत्मघाती विस्फोट में दो पुलिसकर्मियों की मौत हो गई।
तीन लोग घायल हो गए। अधिकारी ने इस घटना की जानकारी दी है। एसएसपी मसूद बंगश ने बताया कि आत्मघाती हमलावर ने पेशावर के चमकनी पुलिस थाने के अधिकार क्षेत्र में रिंग रोड पर मवेशी बाजार के पास पुलिस की मोबाइल वैन पर हमला किया।