नई दिल्ली (नेहा): उर्फी जावेद ने भले ही टीवी शोज में अपनी अदाकारी दिखाई हो, लेकिन आज वह अपने फैशन के लिए जानी जाती हैं। पहले उन्होंने बिग बॉस के मंच पर अपना अनोखा फैशन दिखाया और फिर पॉपुलैरिटी मिलने के बाद उन्होंने यूनीक आउटफिट से भारी लोकप्रियता हासिल कर ली। उर्फी जावेद का औरा ऐसा है कि आज वह दुनियाभर में अपने फैशन के लिए मशहूर हैं। कई बॉलीवुड सेलेब्स भी उनकी तारीफ करते हैं। यूं तो वह कई फैशन शो का हिस्सा भी रही हैं, लेकिन इंटरनेशनल लेवल पर उन्हें कान्स फिल्म फेस्टिवल से पहचान मिलने वाली थी, मगर यह होने से पहले ही उनका सपना टूट गया।
उर्फी जावेद भले ही कान्स फिल्म फेस्टिवल का हिस्सा नहीं बन पाईं, लेकिन उन्होंने अपने अनोखा अंदाज से मुंबई को रेड कारपेट में बदल दिया। उन्होंने मुंबई में एक रेड कारपेट लुक से सभी के होश उड़ा दिए। वह बीती रात को गुलाब का फूल बनकर आईं और फैंस का दिल जीत लिया। बात करें उनके लुक की तो उन्होंने अपनी क्रिएटिविटी दिखाते हुए खिलते हुए गुलाब के स्टाइल का एक 3डी पेटल्स लेयर्स से बनी एक स्ट्रैपलेस स्वीटहार्ट नेकलाइन वाली बरगंडी मिनी-ड्रेस पहनी थी। शाइनी ड्रेस में उर्फी चमक रही थीं जिसमें उनका लुक और भी खिलकर सामने आ रहा था।