कैलिफोर्निया (नेहा): अमेरिका के कैलिफोर्निया में स्थित एक फर्टिलिटी क्लीनिक के पास बड़ा बम धमाका हुआ है। फेडरल ब्यूरो ऑफ इंवेस्टिगेशन (FBI) ने इसे आतंकवाद करार दिया है। इस धमाके में 1 शख्स की मौत हो गई और 4 के आसपास लोग घायल हैं।
FBI का कहना है कि यह जानबूझकर की गई आतंकी घटना है। FBI के लॉस एंजिल्स में फील्ड ऑफिस के असिस्टेंट डायरेक्टर अकील डेविस ने बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है। इसके आगे उन्होंने कोई भी जानकारी साझा करने से मना कर दिया है।