तेहरान (नेहा): अमेरिका ने ईरान पर भारतीय समयानुसार रविवार सुबह 4.30 बजे हमला कर दिया. इस घटना के बाद इस्राइल और ईरान के बीच तनाव और बढ़ गया है। ऐसे में हालातों को मद्देनजर रखते हुए इस्राइल ने स्कूल-कॉलेज, दफ्तर, भीड़-भाड़ वाली जगहों के साथ-साथ सभी आयोजनों पर रोक लगा दी है।
रिपोर्ट के अनुसार रक्षा मंत्री इस्राइल काट्ज की सहमति के बाद ये निर्णय लिया गया है। अमेरिका के हमले के बाद इस्राइल के रक्षा मंत्री ने हालात की समीक्षा की। रक्षा मंत्री के फैसले के बाद सरकार ने रविवार से सभी स्कूल-कॉलेज, दफ्तर, भीड़-भाड़ वाली जगहों पर आयोजनों पर रोक लगा दी है।