इस्लामाबाद (नेहा): पाकिस्तान में बुधवार दोपहर एक बार फिर भूकंप के झटके महसूस किए गए। भूकंप के कारण डेरा गाजी खान और आसपास के इलाकों में लोग डर के मारे घरों से बाहर निकल आए। हालांकि, राहत की बात यह रही कि अब तक किसी जान-माल के नुकसान की सूचना नहीं मिली है।
नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी के अनुसार, पहला भूकंप बुधवार दोपहर 1:32 बजे आया, जिसकी तीव्रता रिक्टर स्केल पर 4.1 मापी गई। इसकी गहराई जमीन से 10 किलोमीटर नीचे थी। इसके कुछ ही देर बाद, दोपहर 1:45 बजे फिर से धरती हिली। इस बार भूकंप की तीव्रता 4.4 दर्ज की गई। दोनों झटकों का केंद्र पाकिस्तान के डेरा गाज़ी खान के पास रहा।