कैलिफोर्निया (नेहा): दक्षिणी कैलिफोर्निया में अमेरिकी आव्रजन अधिकारियों ने भांग (कैनबिस) के दो खेतों पर छापा मारकर लगभग 200 लोगों को हिरासत में लिया है। इन पर अमेरिका में अवैध रूप से रहने का शक है। अधिकारियों ने बताया कि जब छापेमारी की गई तो वहां मौजूद लोगों ने विरोध किया, जिससे कुछ देर के लिए हालात तनावपूर्ण हो गए। आंतरिक सुरक्षा मंत्रालय ने बताया कि कार्पिन्टेरिया और कैमारिलो इलाकों में आपराधिक तलाशी वारंट के तहत यह कार्रवाई की गई।
छापेमारी के दौरान वहां कम से कम 10 बच्चे भी मौजूद थे। इसके अलावा चार अमेरिकी नागरिकों को अधिकारियों से मारपीट और विरोध करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है।कैमारिलो स्थित ‘ग्लास हाउस फार्म्स’ के बाहर बड़ी संख्या में लोग जमा हो गए। ये लोग अपने रिश्तेदारों की जानकारी लेने और आव्रजन कार्रवाई का विरोध करने आए थे।’ग्लास हाउस फार्म्स’ ने बयान जारी कर कहा कि एजेंट वैध वारंट लेकर आए थे। कंपनी ने कहा कि वह अपने कर्मचारियों को कानूनी मदद दे रही है। साथ ही दावा किया कि उन्होंने कभी जानबूझकर अवैध कामगार नहीं रखे और न ही बच्चों को नौकरी पर रखा है। इस फार्म में टमाटर और खीरे भी उगाए जाते हैं।