न्यू जर्सी (नेहा): 13 जुलाई 2024…अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव की रैली चल रही थी और रिपब्लिकन पार्टी के उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप एक बार फिर चुनावी मैदान में थे। ट्रंप पेन्सिलवेनिया में एक रैली को संबोधित करते हुए ट्रंप पर जानलेवा हमला हुआ। ट्रंप के सामने आई एक गोली उनके कान को छूकर निकल गई और ट्रंप मंच पर ही लहूलुहान हो गए। इस घटना को 1 साल बीत चुके हैं। राष्ट्रपति पद की रेस जीतने के बाद अब ट्रंप दुनिया के सबसे ताकतवर शख्स बन चुके हैं। हालांकि, एक साल पहले खुद पर हुए इस हमले को ट्रंप भूले नहीं हैं।
बीते दिन गोली कांड के एक साल पूरे होने पर ट्रंप अपनी पत्नी और फर्स्ट लेडी मेलानिया के साथ फीफा वर्ल्ड कप देखने पहुंच गए। इस दौरान ट्रंप के प्रशासन के कई लोग भी उनके साथ मौजूद थे। फीफा प्रेसिडेंट जियानी इन्फेंटिनो भी ट्रंप के साथ नजर आए। न्यू जर्सी के मेटलाइफ स्टेडियम में आयोजित फीफा वर्ल्ड कप के फाइनल में ट्रंप को देखकर दर्शकों की खुशी का भी ठिकाना नहीं था। इसी कड़ी में स्टेडियम का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें ट्रंप को देखते ही दर्शन जोर-जोर से हूटिंग करने लगे।
दरअसल इस वीडियो में देखा जा सकता है कि स्टेडियम में राष्ट्रगान शुरू हुआ, तभी कैमरामैन ने कैमरा ट्रंप की तरफ घुमा दिया। इस दौरान ट्रंप को अमेरिकी राष्ट्र ध्वज ‘स्टार्स एंड स्ट्राइप्स’ को सैल्यूट करते हुए देखा गया। ट्रंप को ऐसा करते देखकर सभी दर्शन राष्ट्रगान भूल तालियां बजाने लगे और हूटिंग करने लगे। इसके तुरंत बाद कैमरामैन ने ट्रंप के ऊपर से कैमरा फौरन हटा लिया।