अटलांटा (नेहा): लॉस एंजिल्स अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से अटलांटा जा रहे डेल्टा एयरलाइंस के एक विमान के साथ एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया। उड़ान भरने के तुरंत बाद ही इस विमान के इंजन में आग लग गई जिसके बाद उसे वापस अपने गंतव्य LAX पर आपातकालीन लैंडिंग करनी पड़ी। लैंडिंग करते ही एयरपोर्ट के अग्निशमन दल ने इंजन में लगी आग को तुरंत बुझा दिया। इस हादसे में किसी के हताहत होने की कोई सूचना नहीं है जो एक बड़ी राहत की बात है। दुर्घटनाग्रस्त हुआ यह विमान बोइंग 767-400 द्वारा संचालित किया जाता था जिसका पंजीकरण N836MH है।
जानकारी के अनुसार यह विमान 24.6 साल पुराना है और इसमें दो GE CF6 इंजन लगे हैं। उड़ान भरते हुए विमान के इंजन में आग लगने का यह भयानक दृश्य एक वीडियो में कैद हो गया। वहीं विमान की आपातकालीन लैंडिंग को रिकॉर्ड किया गया जिसमें विमान के बाएँ इंजन से आग की लपटें निकलती हुई साफ दिख रही थीं।