तेहरान (राघव): ईरान की सबसे बड़ी अबादान ऑइल रिफाइनरी में रविवार को भीषण आग लग गई। इसके बाद आग बुझाने में पसीने छूट गए। जानकारी के मुताबिक कई घंटों की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। सूत्रों के मुताबिक इस हादसे में कम से कम एक कर्मचारी की मौत हो गई है और कई अन्य घायल हो गए हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक आग से रिफाइनरी के ऑपरेशन में रुकावट नहीं आई है। ईरान के डिप्टी पार्ल्यामेंट स्पीकर अली निकजाद ने बताया कि ऑइल रिफाइनरी में आग लगने की वजह से कई कर्मचारी घायल भी हुए हैं। उन्होंने कहा कि ऑइल रिफाइनरी की एक यूनिट में आग लगी थी, इसलिए नुकसान ज्यादा नहीं हुआ है। हालांकि यूनिट जलकर खाक हो गई है। अबादान ऑइल रिफाइनरी ईरान की सबसे बड़ी और सबसे पुरानी ऑइल रिफाइनरी है।
अबादान ऑइल रिफाइनरी राजधानी तेहरान से करीब 670 किलोमीटर की दूरी पर है। इसकी शुरुआत 1912 में हुई थी। इस्लामिक रिपब्लिक की यह सबसे बड़ी रिफाइनरी हर दिन करीब 52 लाख बैरल तेल रिफाइन करती है जो कि देश के कुल तेल उत्पादन का 25 फीसदी है। बीते एक सप्ताह में ही ईरान में कई रिहाइशी और कारोबारी इमारतों में आग लग चुकी है। प्रशासन का कहना है कि गैस लीक और शॉर्ट सर्किट की वजह से ये घटनाएं हो रही हैं। बता दें कि ईरान दुनिया के सबसे बड़े तेल उत्पादकों में से एक है। हालांकि पश्चिमी देशों के प्रतिबंधों की वजह से इस समय उसका व्यापार प्रभावित हो रहा है।