अलास्का (नेहा): अमेरिका के अलास्का में भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए हैं। सोमवार की सुबह अलास्का में 6.2 के मैग्नीट्यूड वाला भूकंप आया। भूकंप का केंद्र जमीन से 48 किलोमीटर नीचे दर्ज किया गया है। इससे पहले रूस में भी भूकंप के लगातार तीन झटके लगे थे।
हालांकि, पिछले कुछ दिनों यह दूसरी बार है जब अलास्का की धरती भूकंप के झटकों से हिली है। इससे पहले 17 जुलाई को भी अलास्का में 7.3 की तीव्रता वाला भूकंप देखने को मिला था। इस भूकंप का केंद्र धरती से 36 किलोमीटर नीचे आंका गया था।