वाशिंगटन (नेहा): अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने गाजा में इजराइल की सैन्य कार्रवाई को और तेज करने की बात कही है। उन्होंने कहा कि हमास ने अमेरिका समर्थित संघर्षविराम प्रस्ताव को ठुकराकर यह स्पष्ट कर दिया है कि वह शांति के पक्ष में नहीं है। ट्रंप ने आरोप लगाया कि हमास समझौते में रुचि नहीं रखता और वे हिंसा को बढ़ावा देना चाहता है। अब समय आ गया है कि इसे खत्म किया जाए. ट्रंप ने यह बयान स्कॉटलैंड रवाना होने से पहले दिया। स्कॉटलैंड रवाना होने से पहले अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि “हमास वास्तव में कोई समझौता नहीं करना चाहता, लगता है वे मरना चाहते हैं। अब समय आ गया है कि काम पूरा किया जाए।” उन्होंने हालात को बेहद खराब बताया।
अमेरिका गाजा पट्टी में शांति स्थापित करने के प्रयास में लगा था और इसके लिए स्टीव विटकॉफ के नेतृत्व में एक दल को मिडिल ईस्ट शांति वार्ता के लिए भेजा गया था। लेकिन अब स्टीव विटकॉफ ने कहा है कि अमेरिका इस बातचीत से पीछे हट रहा है और किसी अन्य ऑप्शन पर विचार करना चाहिए। इसके तुरंत बाद अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप की चेतावनी सामने आई। गौरतलब है कि ट्रंप ने हमास की गिरफ्त से अमेरिकी-इजराइली नागरिक एडन एलेक्जेंडर की रिहाई में अहम भूमिका निभाई थी।