ऊना (नेहा): उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने शनिवार देर शाम हरोली विधानसभा क्षेत्र के दुलैहड़ गांव पहुंचकर हाल ही में घटी दर्दनाक घटना का जायजा लिया। गौरतलब है कि कुछ दिन पूर्व बिजली की टूटी तार की चपेट में आने के कारण यहां 10 भैंसों की मौके पर ही करंट लगने से मौत हो गई थी।
उपमुख्यमंत्री ने प्रभावित पशुपालक जाकुब अली सहित पीड़ित परिवारों व ग्रामीणों से मुलाकात कर घटना की पूरी जानकारी ली और गहरी शोक संवेदना व्यक्त की। उन्होंने इस हादसे को अत्यंत पीड़ादायक व दुर्भाग्यपूर्ण बताते हुए कहा कि इससे पशुपालकों को भारी आर्थिक नुकसान उठाना पड़ा है।
अग्निहोत्री ने प्रभावित पशुपालकों को 5 लाख रुपये की आर्थिक सहायता देने की घोषणा की। साथ ही, प्रशासन व बिजली बोर्ड के अधिकारियों को निर्देश दिए कि इस घटना की निष्पक्ष व त्वरित जांच की जाए तथा भविष्य में इस प्रकार की घटनाओं की पुनरावृत्ति रोकने के लिए आवश्यक सुरक्षा उपाय सुनिश्चित किए जाएं। इस अवसर पर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता रणजीत राणा, बिजली बोर्ड के अधिकारी तथा बड़ी संख्या में स्थानीय ग्रामीण उपस्थित रहे।