बीजापुर (नेहा): छत्तीसगढ़ के बीजापुर में सुरक्षाबलों को बड़ी सफलता मिली है। सुरक्षाबलों ने दो महिला नक्सली सहित 17 लाख रुपये के इनामी चार चक्सलियों को ढेर किया है। शनिवार शाम से नक्सलियों के साथ सुरक्षाबलों की मुठभेड़ चल रही थी। बीजापुर जिले के दक्षिण-पश्चिमी क्षेत्र में बासागुड़ा और गंगलूर थाना के सरहदी जंगलों में माओवादियों की मौजूदगी की जानकारी के आधार पर सुरक्षाबलों ने तलाशी अभियान शुरू किया।
मुठभेड़ में दक्षिण सब जोनल ब्यूरो के चार माओवादी मारे गए हैं, जिनमें तीन एसएम स्तर के और एक पार्टी सदस्य कमांडर शामिल है। मुठभेड़ स्थल से एक SLR, एक इंसास, एक 303 रायफल, एक 12 बोर बंदूक, BGL लॉन्चर, सिंगल शॉट हथियार सहित भारी मात्रा में विस्फोटक बरामद किए गए हैं। बीजापुर पुलिस अधीक्षक जितेंद्र यादव ने बताया कि जिले के दक्षिण-पश्चिम क्षेत्र में माओवादी कैडर की गतिविधियों की विश्वसनीय सूचना के आधार पर DRG बीजापुर की टीम द्वारा तलाशी अभियान चलाया गया था।