हैदराबाद (नेहा): कॉमेडी बेस्ड कुकिंग शो लाफ्टर शेफ्स अनलिमिटेड एंटरटेनमेंट सीजन 2 को करण कुंद्रा और एल्विश यादव के रूप में विनर जोड़ी मिल गई है। पहले सीजन का खिताब सिंगर राहुल वैद्य और एक्टर अली गोनी ने जीता था। अली गोनी इस बार भी शो में बतौर कंटेस्टेंट फाइनल में पहुंचे थे और दर्शकों को लग रहा था कि इस बार वह ट्रॉफी ले जाएंगे लेकिन नहीं, इस बार करण और एल्विश की जोड़ी जीत गई।
शो में एल्विश की जोड़ी पहले सिंगर और पूर्व बिग बॉस कंटेस्टेंट अब्दू रोजिक संग थी और फिर उनके जाने के बाद करण कुंद्रा संग उनकी जोड़ी बनी। करण ने बतौर वाइल्ड कार्ड एंट्री कंटेस्टेंट शो में एंट्री की थी। लाफ्टर शेफ्स अनलिमिटेड एंटरटेनमेंट सीजन 2 तकरीबन 7 महीने चला और बीती 27 जुलाई को इसका फिनाले हुआ। अली गोनी और रीम शेख को 38 और करण-एल्विश को 51 प्वाइंट्स मिले थे। कहा जा रहा है कि दोनों को ट्रॉफी के साथ लाखों रुपये की प्राइज मनी भी मिली है।
शो के फिलाने में तीन जोड़ियां अंकिता-विक्की, अली-रीम और एल्विश-करण पहुंची थी। रिपोर्ट्स की मानें तो करण और एल्विश को प्रति एपिसोड 2-2 लाख रुपये मिले हैं। इस शो के लाफ्टर क्वीन भारती सिंह होस्ट कर रही थी और हर्पाल सिंह सोखी इसके जज थे। वहीं, करण और एल्विश इस ट्रॉफी को जीतने के बाद बहुत खुश हैं और उन्होंने अपनी जीत सोशल मीडिया पर भी शेयर की है। एल्विश यादव को अपनी मां के साथ देखा जा रहा है।
एल्विश यादव और करण कुंद्रा ने सोशल मीडिया पर अपनी जीत की तस्वीरें शेयर कर अपने फैंस और शो का अभिवादन किया है। दोनों का ही कहना है कि उन्हें जीत पर यकीन नहीं हो रहा है। इस जीत का दोनों ने फैंस को हकदार बताया है। इधर, दोनों के फैंस उन्हें इस जीत के लिए दिल से बधाई दे रहे हैं।