नई दिल्ली (नेहा): कॉमेडियन कपिल शर्मा का कनाडा के सरे शहर में खुला नया ‘कैप्स कैफे’ एक महीने में दूसरी बार हमले का शिकार हुआ है। बीती रात हमलावरों ने कैफे पर 25 से ज़्यादा गोलियां चलाईं जिससे इमारत को काफी नुकसान पहुंचा। इस हमले की जिम्मेदारी कुछ खालिस्तानी आतंकवादी गुटों और गैंगस्टरों ने ली है।
पहला हमला (9-10 जुलाई, 2025): कैफे खुलने के कुछ ही दिनों बाद देर रात अज्ञात हमलावरों ने 9-10 गोलियां चलाईं जिससे कैफे की खिड़की टूट गई थी। इस हमले की जिम्मेदारी बब्बर खालसा इंटरनेशनल (BKI) से जुड़े खालिस्तानी आतंकवादी हरजीत सिंह लाडी ने ली थी। उसने आरोप लगाया था कि कपिल के शो ‘द ग्रेट इंडियन कपिल शो’ में निहंग सिखों की पोशाक और व्यवहार का मजाक उड़ाया गया जिससे उनकी धार्मिक भावनाएं आहत हुई हैं।
दूसरा हमला (7 अगस्त, 2025): बुधवार सुबह 4:40 बजे कैफे पर फिर से हमला हुआ और इस बार 25 से ज़्यादा गोलियां चलाई गईं। इस हमले की जिम्मेदारी गुरप्रीत सिंह उर्फ गोल्डी ढिल्लों और लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने ली है। सोशल मीडिया पर वायरल हुए एक वीडियो में धमकी दी गई कि अगर कपिल शर्मा उनकी बात नहीं सुनते हैं तो अगली कार्रवाई मुंबई में की जाएगी। इस हमले में भी कोई घायल नहीं हुआ।