न्यूयॉर्क (नेहा): अमेरिकन ऑनलाइन (AOL) ने अपनी डायल-अप इंटरनेट सर्विस बंद करने का फैसला किया है। आजकल के डिजिटल युग में AOL अभी भी डायल-अप इंटरनेट सर्विस बीते जमाने की बात हो गई, लेकिन AOL ने अभी तक इसे जारी रखा है। हालांकि, अब AOL ने भी डायल-अप इंटरनेट सर्विस को गुडबाय करने का निश्चय कर लिया है। जानकारी के अनुसार AOL अगले महीने के आखिर तक यानी 30 सितंबर तक डायल-अप इंटरनेट सर्विस बंद कर देगा।
इसपर अपडेट साझा करते हुए AOL ने बताया, “AOL लगातार अपने प्रोडक्ट्स और सेवाओं की जांच-पड़ताल करता रहता है और अब हमने डायल-अप इंटरनेट को बंद करने का फैसला किया है। यह एक पुराना ऑपरेटिंग सिस्टम हो गया है। जल्द ही इसे AOL के प्लान से बाहर कर दिया जाएगा।”
बता दें कि आज से कई दशकों पहले जब अमेरिका ऑनलाइन (AOL) ने डायल-अप इंटरनेट की शुरुआती की, तो घर-घर में इसकी मांग तेजी से बढ़ने लगी थी। खासकर 90 और 2000 के दशक में जब लोग इंटरनेट से रुबरु हुए तो डायल-अप इंटरनेट उनकी पहली पसंद बन गई।
डायल-अप इंटरनेट का इस्तेमाल करके लोग फोन की मदद से कंप्यूटर को कनेक्ट कर सकते थे। मगर अब मार्केट में वायरलेस और ब्रॉडबैंड का बोलबाला है। ऐसे में डायल-अप इंटरनेट का इस्तेमाल शायद ही कोई करता होगा। यही वजह है कि AOL ने इसे बंद करने का निर्णय लिया है।