नई दिल्ली (नेहा): वेस्टइंडीज के हाथों पाकिस्तान को सबसे बड़ी हार का सामना करना पड़ा है। ये हार उसे वनडे सीरीज के तीसरे और आखिरी मुकाबले में मिली। इसी के साथ वेस्टइंडीज ने शे होप की कप्तानी में 2-1 से सीरीज भी जीत ली। सीरीज पर कैरेबियाई टीम के कब्जे का मतलब सीधे-सीधे 34 साल के रिकॉर्ड टूटने से रहा। सीधी भाषा में कहें तो मोहम्मद रिजवान की कप्तानी में पाकिस्तान को वेस्टइंडीज के खिलाफ सीरीज में वो दिन देखने पड़े हैं, जिसका दीदार उसने इस सदी तो क्या 1991 के बाद ही नहीं किया था।
वेस्टइंडीज ने तीसरे वनडे में पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में 6 विकेट पर 294 रन बनाए थे। सीरीज डिसाइडर में वेस्टइंडीज को इतने बड़े स्कोर तक पहुंचाने में उसके कप्तान यानी शे होप की भूमिका बड़ी रही, जिन्होंने अपनी टीम को बल्ले के साथ फ्रंट से लीड किया। शे होप ने शतक जड़ा, जो कि वनडे क्रिकेट में उनका 18वां, जबकि पाकिस्तान के खिलाफ जमाया दूसरा शतक रहा।
शे होप ने सिर्फ 94 गेंदों में नाबाद 120 रन बनाए, जिसमें 10 चौके और 5 छक्के शामिल रहे। कप्तान होप की विस्फोटक बल्लेबाजी के चलते पहले 42 ओवर में 6 विकेट पर 185 रन बनाने वाली वेस्टइंडीज की टीम ने आखिर के 8 ओवरों में बिना कोई विकेट के 109 रन जोड़े।
सीरीज डिसाइडर जीतने के लिए पाकिस्तान के सामने 295 रन का लक्ष्य था। आज-कल की क्रिकेट के दौर में ये लक्ष्य नामुमकिन नहीं था। लेकिन, वेस्टइंडीज के खिलाफ उसे चेज करने में पाकिस्तान को इतनी मुश्किल हुई कि पूरी टीम मिलकर उस लक्ष्य के आस-पास तो दूर 100 रन भी नहीं बना सकी। तीसरे वनडे में पाकिस्तान की टीम 92 रन पर ऑल आउट हो गई।नतीजा, ये हुआ कि वेस्टइंडीज ने 202 रन से मुकाबला जीत लिया, जो कि पाकिस्तान पर रनों के हिसाब से उसकी सबसे बड़ी जीत है। इस मामले में उसने 2015 में क्राइस्टचर्च में खेले वनडे में 150 रन की जीत का रिकॉर्ड तोड़ा है।
वनडे क्रिकेट में ये चौथी बार है, जब वेस्टइंडीज ने 200 प्लस रनों के अंत से जीत दर्ज की है। पाकिस्तान को इस तरह से घुटने टिकाने में बल्ले से अगर कप्तान शे होप का हाथ रहा तो गेंद से जायडन सील्स का बरपाया कहर रहा, जिन्होंने आधी पाकिस्तानी टीम को अकेले ही देख लिया। उन्होंने 7.2 ओवर में 18 रन देकर 6 विकेट लिए, जो कि उनके करियर का बेस्ट प्रदर्शन है।
वेस्टइंडीज ने पाकिस्तान के खिलाफ तीसरा वनडे ही नहीं जीता. बल्कि, इसी के साथ सीरीज भी जीत ली। इस तरह पाकिस्तान का 34 सालों से चला आ रहा वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे सीरीज नहीं गंवाने का रिकॉर्ड मोहम्मद रिजवान की कप्तानी में टूट गया। वेस्टइंडीज ने पाकिस्तान के खिलाफ 1991 के बाद पहली वनडे सीरीज जीती है। ये इस सदी में यानी 2000 के बाद से अब तक किसी भी फॉर्मेट में पाकिस्तान परा वेस्टइंडीज की पहली सीरीज जीत भी है।