नई दिल्ली (नेहा): दिल्ली के आनंद पर्वत इलाके से अपहृत तीन महीने का मासूम बच्चा पुलिस ने सिर्फ 18 घंटे में राजस्थान से सकुशल बरामद कर लिया। इस दौरान आरोपी को भी पुलिस ने दबोच लिया। 19 अगस्त 2025 को आनंद पर्वत थाना क्षेत्र में एक महिला ने शिकायत दी कि उनका 3 महीने का बेटा लापता है। महिला मूल रूप से चेन्नई की रहने वाली है और रिश्तेदार से मिलने दिल्ली आई थी। ट्रेन में उसकी मुलाकात एक शख्स से हुई। आरोपी ने बातचीत कर उसका विश्वास जीत लिया। फिर महिला को बहला-फुसलाकर बच्चे के लिए कपड़े खरीदने भेज दिया और मौका मिलते ही बच्चे को लेकर फरार हो गया।
शिकायत मिलते ही पुलिस हरकत में आई और FIR दर्ज की। करीब 100 से ज्यादा CCTV फुटेज खंगाले गए। फुटेज में आरोपी बच्चे को लेकर जाते हुए दिखा। इसके बाद पुलिस ने आरोपी की तस्वीरें आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस से चलाकर पहचान की। सॉफ्टवेयर से पता चला कि आरोपी राजस्थान के खेतड़ी का रहने वाला है। पुलिस टीम तुरंत राजस्थान पहुंची और स्थानीय पुलिस की मदद से आरोपी को खेतड़ी के तोड़ी मोहल्ले से गिरफ्तार कर लिया। बच्चे को सकुशल बरामद कर परिवार को सौंप दिया गया।