नई दिल्ली (नेहा): दीवार के सहारे संसद भवन में संदिग्ध युवक के घुसने के अगले ही दिन सुबह के समय संसद भवन के पास रेल भवन गोलचक्कर क्षेत्र में सुरक्षा एजेंसियों ने संदिग्ध गतिविधि के चलते एक व्यक्ति को हिरासत में लिया।
सीआईएसएफ कर्मियों ने तुरंत कार्रवाई करते हुए उसे पकड़कर पुलिस के हवाले किया। दिल्ली पुलिस के अनुसार, फिलहाल व्यक्ति से पूछताछ की जा रही है और उसके दस्तावेजों की गहन जांच की जा रही है।
अब तक उसकी तलाशी या दस्तावेजों से कोई संदिग्ध वस्तु अथवा गतिविधि सामने नहीं आई है। पुलिस ने बताया कि मामले की जांच जारी है और आवश्यक जानकारी एकत्र की जा रही है। स्थिति पूरी तरह नियंत्रण में है।