न्यूयॉर्क (नेहा)- अमेरिका के न्यूयॉर्क शहर में हुए एक दर्दनाक सड़क हादसे ने कई परिवारों की खुशियां छीन लीं। नियाग्रा फॉल्स से लौट रही एक टूरिस्ट बस अचानक पलट गई, जिसमें भारत, चीन और फिलीपींस के पर्यटक सवार थे। हादसे में बिहार के मधुबनी जिले के 65 वर्षीय शंकर कुमार झा समेत 5 लोगों की मौत हो गई, जबकि 2 दर्जन से ज्यादा लोग घायल होकर अस्पताल में जिंदगी और मौत से जूझ रहे हैं।
खबरों के मुताबिक, यह बस नियाग्रा फॉल्स से न्यूयॉर्क सिटी लौट रही थी। नियाग्रा फॉल्स अमेरिका और कनाडा की सीमा पर स्थित एक बड़ा टूरिस्ट प्लेस है। खबरों के अनुसार, बस अचानक नियंत्रण खो बैठी और पलट गई। यह हादसा नियाग्रा फॉल्स से करीब 64 किलोमीटर दूर हुआ। न्यूयॉर्क पुलिस ने बयान जारी कर बताया कि इस हादसे में 5 लोगों की मौत हुई है। मृतकों में शंकर कुमार झा, 65 वर्ष, मधुबनी (बिहार), भारत, पिंकी चंगरानी, 60 वर्ष, ईस्ट ब्रंसविक, न्यू जर्सी (अमेरिका), जिए होंगझुओ, 22 वर्ष, बीजिंग, चीन – कोलंबिया यूनिवर्सिटी, न्यूयॉर्क के छात्र , झांग जियाओलान, 55 वर्ष, जर्सी सिटी, न्यू जर्सी व जियान मिंगली, 56 वर्ष, जर्सी सिटी, न्यू जर्सी शामिल हैं।
न्यूयॉर्क पुलिस ने बताया कि यह बस 2005 वैन वूल बस एंड कोच थी, जिसे M&Y Tour Inc (स्टेटन आइलैंड, न्यूयॉर्क) संचालित कर रही थी। वहीं, बस चालक का नाम बिन शाओ (55 वर्ष, फ्लशिंग, न्यूयॉर्क) है। पुलिस जांच में यह साफ हुआ है कि ड्राइवर ने शराब या नशा नहीं किया था और बस में कोई तकनीकी खराबी भी नहीं पाई गई।हादसे के असल वजह की जांच अब भी जारी है।